उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताज़ा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार, 4 अगस्त को राज्य के अनेक जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने नैनीताल जिले के लिए **”ऑरेंज अलर्ट”** जारी करते हुए चेतावनी दी है कि इस दिन तेज गर्जना, आकाशीय बिजली तथा मूसलधार वर्षा की स्थिति बन सकती है।
मौजूदा समय में जिले के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा देखी जा रही है। इससे नदियों, नालों और गधेरों में जल प्रवाह तेज होने की आशंका है, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में **भूस्खलन** की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इन स्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए **सावधानी बरतने की अपील** की है।
**छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि 4 अगस्त, सोमवार को नैनीताल जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।**
जिला मजिस्ट्रेट वंदना द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि इस निर्णय का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराएं। आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
**मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सभी नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।**