उत्तराखंड में मौसम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत 2 सितंबर 2025 को शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक कई जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान की संभावना है।
विशेष रूप से अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मुनस्यारी, कोटद्वार, रानीखेत, खटीमा, काशीपुर, डीडीहाट, कपकोट, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, चौखुटिया और आसपास के इलाकों में मध्यम से लेकर तीव्र और बहुत तीव्र बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने सभी संबंधित जिलों के निवासियों को सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की है। साथ ही प्रशासन ने भी अलर्ट जारी करते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।