उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून राजनीति हिल दर्पण

विपक्ष का बड़ा विद्रोह…कार्यमंत्रणा समिति से कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का इस्तीफा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित विधानसभा का मॉनसून सत्र मात्र 2 घंटे 40 मिनट ही चल सका। भारी हंगामे के चलते प्रश्नकाल तक नहीं हो पाया। सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज़ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में दोनों नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी भेजा है।

अपने त्यागपत्र में दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि कार्यमंत्रणा समिति में संख्या बल के आधार पर सरकार मनमानी कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और विपक्ष को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बरसेंगे बादल, थमेगी रफ्तार... उत्तराखंड में बारिश बनेगी बड़ी मुसीबत!

नेताओं ने बताया कि मॉनसून सत्र के लिए 18 अगस्त को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें केवल 19 अगस्त के लिए कार्यक्रम तय किया गया। उस बैठक में यह भी कहा गया था कि 19 अगस्त के बाद फिर बैठक होगी, लेकिन 19 अगस्त को कोई बैठक नहीं बुलाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का ज्योति मेर हत्याकांड... विवाद और बेवफाई के बीच खुला खौफनाक सच

20 अगस्त को सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने नाराज़गी जताई। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को यह निर्णय लेने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाकर सभी सदस्यों को विश्वास में लेना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह ने भराड़ीसैंण में सत्र को बीच में ही समाप्त करने को “उत्तराखंड की जनता के साथ बड़ा धोखा” बताया। उन्होंने कहा कि जब समिति में सभी फैसले एकतरफा लिए जा रहे हैं, तो ऐसे में उसमें बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसी कारण दोनों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा में कोई कमी नहीं!... सीएम धामी ने गैरसैंण में दिखाया पुलिस बलों के लिए सम्मान

गौरतलब है कि कार्यमंत्रणा समिति का काम विधानसभा में सरकारी और अन्य कार्यों के लिए समय का निर्धारण करना होता है, जिससे सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में