उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

ऑपरेशन सिंदूर…उत्तराखंड की राजधानी में हाई अलर्ट, संदिग्धों की तलाश

खबर शेयर करें -

पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजधानी देहरादून सहित पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मंगलवार तड़के से ही जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए वृहद सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की अलग-अलग टीमें अर्धसैनिक बलों के सहयोग से बाहरी व्यक्तियों की गहन जांच-पड़ताल कर रही हैं। संदिग्ध पाए गए लोगों को थानों में लाकर पूछताछ की जा रही है। यह सतर्कता पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के मद्देनज़र बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश बनी आफत... बर्फबारी और ओलावृष्टि की आशंका, अलर्ट जारी

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के 15वें दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नष्ट कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।

सेना के अनुसार, इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा, हिजबुल मुजाहिदीन, और मसूद अजहर एवं हाफिज सईद जैसे आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। ऑपरेशन से पहले सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था – “हमले को तैयार, जीतने को बेकरार।” और स्ट्राइक के तुरंत बाद लिखा – “न्याय हुआ, जय हिंद!”

यह भी पढ़ें 👉  महिला कर्मी का यौन उत्पीड़न...प्रधानाध्यापक पर ये भी आरोप, शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में 30 लोगों की मौत और 25 घायल हुए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि छह विभिन्न स्थानों पर कुल 24 मिसाइल हमले किए गए। हालांकि, भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान के किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि केवल आतंकियों के अड्डों को ही टारगेट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘अभि इंसानियत’ की आड़ में अश्लीलता...हिंदू नाम बताकर छात्राओं से गंदा करता था असलम

भारतीय सेना की यह कार्रवाई देश की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। यह ऑपरेशन न केवल आतंकियों को करारा जवाब है, बल्कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट संकेत भी देता है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का जवाब निर्णायक तरीके से देगा।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में