रंगीन मिजाज सरपंच को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में सावन ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र माली (45) को उनकी दूसरी पत्नी ने अपनी तीसरी महिला मित्र के साथ देख लिया, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर पति की और महिला की पिटाई शुरू कर दी। यह घटना उज्जैन के एक होटल के पास हुई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
क्या था पूरा मामला?
जितेंद्र माली, जो पहले से दो शादियाँ कर चुके हैं, अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। जब उनकी दूसरी पत्नी उषा को यह जानकारी मिली, तो उन्होंने कई दिनों से सरपंच का पीछा कर रही थी। बुधवार को उषा ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर होटल के पास गाड़ी से बाहर आते ही महिला के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू की।
पत्नी का आरोप और सरपंच की सफाई
उषा ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे अपने पति और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बीच मैसेज की आदान-प्रदान से उनके संबंधों का पता चला। इसके बाद उसने उन्हें समझाया, लेकिन सरपंच ने कहा कि वह लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही है और उसने पैसे ऐंठे हैं। उषा का आरोप है कि यह युवती लंबे समय से उसके पति को प्रताड़ित कर रही थी, और उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती नहीं मानी।
पहली और दूसरी शादी की जानकारी
सरपंच जितेंद्र माली की पहली शादी करीब 20 साल पहले सपना माली से हुई थी, और दूसरी शादी उन्होंने 15 साल पहले उषा आर्य से की, जो हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करती हैं। उषा का आरोप है कि जितेंद्र माली अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से तीसरी शादी करने की सोच रहे थे, और इसी कारण उन्होंने दोनों पत्नियों के साथ मारपीट भी की।
समाज में चर्चा का विषय
यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सरपंच की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सरपंच सहित तीनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। ।