उत्तराखंड में खाकी पर एक बार फिर दाग लगा है। वहीं बेटी सुरक्षा को लेकर बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के बीच, नैनीताल जिला प्रशासन की पहल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरभर के स्कूलों में छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में, डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने शहर के बिशप-शॉ इंटर कॉलेज में छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जब एक छात्रा ने बताया कि माल रोड पर तैनात एक पुलिस कर्मी लंबे समय से उसे छेड़छाड़ कर रहा है और मोबाइल नंबर मांगता है। इस गंभीर आरोप को ध्यान में रखते हुए, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल ने छात्रा से इस पुलिस कर्मी की पहचान करने को कहा।
इस जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को सुरक्षित रहने के कई महत्वपूर्ण उपाय बताए गए। साथ ही, उन्होंने स्कूल के आस-पास के असुरक्षित स्थानों की पहचान भी की। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य बीना मैसी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी पूनम रौतेला, चाइल्ड हेल्प लाइन समन्वयक ममता, और अन्य टीम सदस्य भी उपस्थित थे।