उत्तरप्रदेश के बरेली में एक शातिर जालसाज, राजन वर्मा, पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया है। यह अपराधी खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला पुलिसकर्मियों को अपनी जाल में फंसाता था। राजन वर्मा ने 12 महिला पुलिसकर्मियों को न केवल धोखा दिया बल्कि उनसे अनैतिक संबंध बनाकर लाखों रुपये भी ऐठे।
राजन वर्मा, जो लखीमपुर खीरी का निवासी है, ने अपने शिकार के लिए महिला पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। उसने पुलिसवाले से धोखा खाकर बदला लेने की योजना बनाई और महिला पुलिसकर्मियों के साथ नाजायज संबंध बनाए।
एक बरेली की महिला सिपाही ने जब राजन के खिलाफ सबक सिखाने की ठानी, तो उसने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद, पुलिस ने राजन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि राजन वर्मा बेहद शातिर है और उसके खिलाफ लखीमपुर में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। उसके मोबाइल में वर्दी पहने कई फोटो मिले हैं, जिससे उसकी योजना और भी स्पष्ट होती है।
        
                                

