हरिद्वार। केजीएफएस फाइनेंस कंपनी के मैनेजर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी को केजीएफएस फाइनेंस कम्पनी का वेल्यू मैनेजर राहुल कुमार ग्राहकों से हर माह के किस्त की डेढ लाख रूपए धनौरी ब्रांच में जमा करने जा रहा था। हजाराग्रन्ट व आसफनगर के बीच में अज्ञात बदमाशों ने तंमचा दिखाकर उसके बैग में रखी डेढ लाख रूपए की नगदी लूट ली और फरार हो गए। मैनेजर की ओर से हरिद्वार के थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया था।
लूटकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अंकित, अरूण उर्फ राजा और नकुल फरार चल रहे थे। तीनों आरोपियों पर एसएसपी हरिद्वार ने 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया। ईनाम घोषित होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने लगी। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अंकित कुमार को ग्राम कलालहटी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर और अरूण उर्फ राजा को लक्सर बाजार जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार कर कर लिया।
पुलिस टीम में निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट,एसआई धर्मेन्द्र रौतेला, एएसआसई हितेश कुमार, हे.कां. अनूप भाटी, कैलाश नयाल, विरेन्द्र नौटियाल, अर्जुन रावत, कां. देवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार शामिल रहे।