उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून मौत

8 जून को लिए थे सात फेरे… और अब तिरंगे में लिपटकर लौटी देह, रो पड़ा पूरा गांव

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के कोटद्वार स्थित गबर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया में ड्यूटी के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप का निधन हो गया, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को श्रीनगर के अलकेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों, सैनिकों और परिजनों ने भावुक होकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश बनी चुनौती!... उत्तराखंड के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट

26 वर्षीय राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप पौड़ी जनपद के तहसील श्रीनगर के ग्राम कटाखोली, पट्टी चलणस्यूं के निवासी थे। वे 2016 में गढ़वाल राइफल्स की 21वीं बटालियन में भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। एक सप्ताह पहले विशेष प्रशिक्षण के लिए वे कोटद्वार के गबर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया आए थे।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात खाने के बाद वे सो गए थे, लेकिन सोमवार सुबह साथी सैनिकों ने उन्हें बेहोश पाया। उन्हें तुरंत बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हृदयाघात बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण... टीनशेड में बसा 'फर्जी सिस्टम'! हुआ चौंकाने वाला खुलासा

परिजन और ग्रामीण बेहद दुखी हैं। लोकेंद्र प्रताप ने हाल ही में 8 जून 2025 को शादी की थी। दुखद समाचार मिलने के बाद परिवार के सदस्य कोटद्वार पहुंचे और वे अत्यंत व्यथित नजर आए। पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है और लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगस्टर जैसी मुठभेड़!... जंगल में घिरे गौ तस्कर, फायरिंग से मचा हड़कंप

अलकेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ हुए अंतिम संस्कार में स्थानीय लोग और सैन्य अधिकारी मौजूद थे। हर किसी के दिल में लोकेंद्र के प्रति सम्मान और श्रद्धा साफ झलक रही थी। इस दुखद अवसर पर सभी ने उनके परिवार को सांत्वना दी और उनके बलिदान को याद किया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में