उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं नैनीताल मौत

कुमाऊं में भीषण अग्निकांड… धूँ-धूँ कर जला ओल्ड लंदन हाउस, महिला जिन्दा जली

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल मुख्यालय नैनीताल के मल्लीताल इलाके में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मोहन चौराहे पर स्थित लकड़ी के बने पुराने ओल्ड लंदन हाउस भवन में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शानो देवी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पूरा घर और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया।

स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि यदि समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो आसपास की दुकानें और मकान भी चपेट में आ सकते थे।

यह भी पढ़ें 👉  PG हॉस्टल में छात्र-छात्राओं की DJ पार्टी...नशे में अर्धनग्न डांस! सोशल मीडिया पर मचा बवाल

आईजी रिद्धि अग्रवाल ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वह लकड़ी से बना पुराना ढांचा था, जिससे आग तेजी से फैली। हालांकि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान होने से टाल दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में भीषण हादसा...खाई में समाई कार, मच गई चीख पुकार

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आई शानो देवी अपने बेटे के साथ उसी घर में रहती थीं। आग लगने के समय वह घर में ही थीं और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। उनका शव कड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  जुए की चौपाल सजी... और हल्द्वानी पुलिस ने बिछा दी गिरफ्तारी की बिसात!

आग लगने की यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में