उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जजमेंट नैनीताल शिक्षा

शिक्षकों को बड़ी राहत…वसूली पर रोक, अफसरों पर गिरेगी गाज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों से उनके सेवाकाल के दौरान दिए गए लाभों की वसूली के मामले में सुनवाई की। गुरुवार को पूर्व आदेश के संदर्भ में वित्त सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए।

वित्त सचिव ने कोर्ट को बताया कि जिन अधिकारियों के कारण शिक्षकों को गलत भुगतान हुआ, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकार इस संबंध में नया शासनादेश भी जारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन कर्मचारियों से लाभ वसूलने के आदेश दिए गए थे, अब उनसे पैसे वसूलने का प्रावधान नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा... पूर्व सभासद के पुत्र की मौत, साथी गंभीर

मामले के अनुसार, चंपावत जिले के कई सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक उच्च न्यायालय में याचिका लेकर आए थे। उनका कहना था कि वे 1990 में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए, 2002 में नियमित हुए और 2024 में सेवा समाप्त कर सेवानिवृत्त हुए या होने वाले हैं। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर उनके सेवा काल में प्राप्त लाभों की वसूली का आदेश दिया, जिसमें कुछ शिक्षकों को 13-13 लाभों के लिए नोटिस दिए गए। एक शिक्षक को तो 29 लाख रुपये की रिकवरी का नोटिस भी मिला था, जिस पर रोक लगाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बैलेट लाओ, लोकतंत्र बचाओ?...EVM के खिलाफ याचिका पर कोर्ट का बड़ा फैसला

बताया गया कि शिक्षा विभाग ने सातवें वेतनमान के तहत 2016 से चयन और प्रोन्नत वेतनमान में एक वेतनवृद्धि का लाभ दिया था। लेकिन 6 सितंबर 2019 को शासन ने इस लाभ पर रोक लगा दी। फिर 13 सितंबर 2019 को आदेश जारी कर अतिरिक्त वेतनवृद्धि के भुगतान की धनराशि की वसूली का निर्देश दिया गया। इसके बाद कुछ शिक्षकों से पैसे वसूले गए, जबकि कुछ ने हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर शासन ने शिक्षकों से वसूली के सभी आदेश निरस्त कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सेना का नाम, ठगी का काम!... उत्तराखंड में 'फेक फौजी' का हाई प्रोफाइल खुलासा

सरकार ने अब मामले को सुलझाने के लिए नया शासनादेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में