उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। जीबी पंत विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में ठहरीं तीन पीएचडी स्कॉलर छात्राओं के साथ हुई अभद्रता का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने बाथरूम की खिड़की से उनका वीडियो और फोटो खींचे।
यह घटना 3 जनवरी 2025 को घटी, जब ये छात्राएं स्नान कर रही थीं और एक छात्रा ने देखा कि युवक उनका वीडियो बना रहा है। शोर मचाने पर युवक भाग गया। शुरुआत में पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन मानसिक अवसाद का सामना कर रही छात्राओं ने बाद में देहरादून पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। इसके बाद पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।
इस मामले में आरोपी युवक गुरुदत्त ने अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन आरोप है कि पुलिस और अन्य अधिकारियों ने दबाव डालकर युवक को छोड़ दिया। पीड़ित छात्राओं ने शिकायत की कि वे मानसिक रूप से टूट चुकी हैं और चाहती हैं कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की बात कही है, जिन्होंने आरोपी को बचाने की कोशिश की थी।