उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून राजनीति राष्ट्रीय हिल दर्पण

महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी!… इस मुख्यमंत्री के खिलाफ भड़का गुस्सा, सड़क पर कांग्रेस

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा द्वारा महिलाओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कठोर निंदा करते हुए एस्लेहॉल पर उनका पुतला दहन किया। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

इस मौके पर ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा के नेताओं के बीच एक होड़ सी लग गई है कि वे बिना किसी डर के किसी भी व्यक्ति के बारे में अपमानजनक बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इन बड़बोले नेताओं पर काबू पाने में पूरी तरह से असफल हो गई है। रौतेला ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता लगातार देश की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने इस तरह के नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ हेली सेवा... जून माह के टिकट अब आसानी से होंगे बुक, इस दिन खुलेगा पोर्टल

रौतेला ने कहा, “भा.ज.पा. के नेता अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। देश लगातार कर्ज में डूबता जा रहा है, जबकि मोदी सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को सरकारी पैसे में से करोड़ों रुपये दे रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में रोज़ अखबारों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और बलात्कार की खबरें छाई रहती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल कांड...थाने में पुलिस से हाथापाई, वर्दी फाड़ने की कोशिश! वीडियो वायरल

इसके अलावा, ज्योति रौतेला ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न में अधिकतर भाजपा के नेता संलिप्त पाए गए हैं। उन्होंने उत्तराखंड की बेटी अंकिता का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की राज्य सरकार आज तक उसे न्याय नहीं दिला पाई है, जबकि कांग्रेस लगातार उसके लिए संघर्षरत है। रौतेला ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह अंकिता को न्याय दिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अंधड़ ने बढ़ाई मुश्किलें... बारिश से हालात और बिगड़ने की आशंका, रहें सतर्क

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़क तक भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रही है। देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन भाजपा के नेता अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हिंदू-मुस्लिम का कार्ड खेलकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।”

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उर्मिला ढोडियाल थापा, उपाध्यक्ष नजमा खान, आशा मनोरमा शर्मा, चंद्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, निधि नेगी, सुशीला शर्मा, अमृता कौशल, संतोष, पूनम सिंह, दीपा चौहान, अनुराधा तिवाड़ी, लीला रावत, अनीता, पूजा, लक्ष्मी, सुमिता रावत सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में