उत्तराखंड में अपराधी अब वारदातों को अंजाम देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में सामने आया, जहां पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को बल्लूपुर के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस पर काफी कर्ज था, जिसे उतारने के लिए उसने यह वारदात की योजना बनाई थी। उसने सोशल मीडिया पर चेन स्नेचिंग से जुड़ी रीलें देखीं और उसी से प्रेरित होकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट निकाल दी थी और पहचान छिपाने के लिए पूरी घटना के दौरान हेलमेट नहीं उतारा था।
यह घटना 19 अक्टूबर की है, जब सूरज रावत ने कोतवाली पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी माता, लक्ष्मी रावत, जब नयागांव से प्रेमनगर की ओर जा रही थीं, तभी बाबा फार्म के पास एक अज्ञात बुलेट सवार युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें आरोपी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की दिखाई दी। आरोपी ने घटना के पहले और बाद में कहीं भी हेलमेट नहीं उतारा था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया।
आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 22 वर्षीय शिवम को बल्लूपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी की गई चेन बरामद की। जांच में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया का शौकीन है और वहीं से अपराध करने की प्रेरणा ली थी। उसने चेन बेचने की कोशिश भी की, लेकिन बिल न होने के कारण उसे बेच नहीं पाया।
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


