उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

रील्स का जुनून बना अपराध का सबक…सोशल मीडिया से सीखी चेन स्नेचिंग, ऐसे कर दी वारदात!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अपराधी अब वारदातों को अंजाम देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में सामने आया, जहां पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी को बल्लूपुर के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस पर काफी कर्ज था, जिसे उतारने के लिए उसने यह वारदात की योजना बनाई थी। उसने सोशल मीडिया पर चेन स्नेचिंग से जुड़ी रीलें देखीं और उसी से प्रेरित होकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट निकाल दी थी और पहचान छिपाने के लिए पूरी घटना के दौरान हेलमेट नहीं उतारा था।

यह भी पढ़ें 👉  कार्यप्रणाली में लाओ सुधार… हीलाहवाली पर सीधा एक्शन, नैनीताल डीएम की सख्त हिदायत

यह घटना 19 अक्टूबर की है, जब सूरज रावत ने कोतवाली पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी माता, लक्ष्मी रावत, जब नयागांव से प्रेमनगर की ओर जा रही थीं, तभी बाबा फार्म के पास एक अज्ञात बुलेट सवार युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- छठ महापर्व.... वाहनों के लिए बड़े बदलाव, जानिए नया डायवर्जन प्लान!

पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें आरोपी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की दिखाई दी। आरोपी ने घटना के पहले और बाद में कहीं भी हेलमेट नहीं उतारा था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया।

आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 22 वर्षीय शिवम को बल्लूपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी की गई चेन बरामद की। जांच में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया का शौकीन है और वहीं से अपराध करने की प्रेरणा ली थी। उसने चेन बेचने की कोशिश भी की, लेकिन बिल न होने के कारण उसे बेच नहीं पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...इन नदियों में जल्द सुनाई देगी बेल्चे-फावड़ों की खनक

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में