उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून शिक्षा हिल दर्पण

अब खाली सीटें नहीं रहेंगी!… उत्तराखंड के नवोदय विद्यालयों में ऐसे होगी भरपाई

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब कक्षा 7, 8, 9 और 11 में रिक्त सीटों पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं लेटरल एंट्री (पार्श्व प्रवेश) के माध्यम से दाखिला ले सकेंगे। यह निर्णय विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद शासनादेश के रूप में जारी किया गया है।

पहले इन विद्यालयों में केवल कक्षा 6 में प्रवेश का प्रावधान था, लेकिन कई बार उच्च कक्षाओं में सीटें खाली रह जाती थीं क्योंकि छात्र-छात्राएं अन्य विद्यालयों में चयनित हो जाते थे। इस स्थिति को देखते हुए, डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्श्व प्रवेश की व्यवस्था लागू करें ताकि विद्यालयों के संसाधनों का पूर्ण उपयोग हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी बाबा-ओ-फकीरों का सफाया...‘ऑपरेशन कालनेमि’का सख्त वार, सारी चालाकियां बेनकाब

अब कक्षा 6 के प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ कक्षा 7, 8, 9 एवं 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में श्रेष्ठता के आधार पर चयन होगा और रिक्त सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। यदि चयनित छात्र प्रवेश नहीं लेते हैं, तो प्रतीक्षा सूची के आधार पर अन्य योग्य अभ्यर्थी को मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बड़ा फेरबदल...शासन ने इस अफसर का बदला दायित्व

पार्श्व प्रवेश के लिए आयु सीमा नई शिक्षा नीति के अनुसार निर्धारित होगी और आरक्षण भी राज्य सरकार के नियमानुसार लागू होगा। प्रवेश के लिए आवेदकों को संबंधित कक्षा से पूर्व की कक्षा (जैसे कक्षा 7 के लिए कक्षा 6, कक्षा 8 के लिए कक्षा 7 आदि) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार में बड़ा फेरबदल तय!...किसकी बनेगी किस्मत, किसे मिलेगा झटका? इन नामों की चर्चा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद पार्श्व प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस परीक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ उठा सकें।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, “इस पहल से प्रदेश के नवोदय विद्यालयों में उच्च कक्षाओं की रिक्त सीटें भरेंगी और प्रतिभावान छात्रों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा।”

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में