उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

अब नहीं झटकों वाली जर्नी…हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ेगी राहत की रफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के  कुमाऊं मंडल की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी की जर्जर सड़कों की हालत जल्द सुधरने वाली है। आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.), ब्रिडकुल और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया।

आयुक्त रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराई जाए ताकि जनता को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सियासी भूचाल....पांच सभासदों का सामूहिक इस्तीफा! मची खलबली

चूंकि वर्षा ऋतु में डामरीकरण कार्य संभव नहीं है, इसलिए संबंधित विभागों को अस्थायी व वैकल्पिक उपायों से मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने काठगोदाम स्थित नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन के पास की सड़क, देवलचौड़ चौराहा मार्ग और टीपीनगर क्षेत्र की सड़कों का जायजा लिया। बस स्टेशन के पास पेयजल लाइन में रिसाव और जल बहाव के कारण सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस पर आयुक्त ने जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता को तत्काल लीकेज ठीक करने और रोडवेज निर्माण एजेंसी को ड्रेनेज व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार में बड़ा फेरबदल तय!...किसकी बनेगी किस्मत, किसे मिलेगा झटका? इन नामों की चर्चा

देवलचौड़ और टीपीनगर मार्गों को लेकर लो.नि.वि. के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इन सड़कों को जल्द गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। आयुक्त ने अधिकारियों से सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा, ताकि वर्षा के दौरान भी नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी बाबा-ओ-फकीरों का सफाया...‘ऑपरेशन कालनेमि’का सख्त वार, सारी चालाकियां बेनकाब

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना, लो.नि.वि. के अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार और ब्रिडकुल के अधिकारी मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में