उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

अब हर खरीद में होगी बचत!… मुख्यमंत्री ने बाजार में घूमकर समझाया नया GST सिस्टम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के राजपुर रोड पर “जीएसटी बचत उत्सव” अभियान के तहत विभिन्न दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों से सीधा संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने जीएसटी की नई दरों को जनहित में ऐतिहासिक कदम बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए व्यापक सुधारों से प्रदेश के लाखों परिवारों और छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि घटी हुई जीएसटी दरों का लाभ वे सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएं, ताकि इसका असर आम जनता तक दिखाई दे।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम से रुकेगी ट्रेन की रफ्तार!... इन तारीखों पर ये बड़े रूट होंगे पूरी तरह ठप!

मुख्यमंत्री धामी ने दुकानदारों से मुलाकात कर नई टैक्स दरों पर फीडबैक लिया और उन्हें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह बदलाव “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में एक मजबूत कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  नकल की जगह तय, पहचान फर्जी!...एक ही उम्मीदवार ने 4 चेहरों से किया सिस्टम को फेल

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि “GST बचत उत्सव” के तहत पूरे राज्य में 29 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को नई दरों की जानकारी देना और लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है।

त्योहार सीजन से पहले मिली राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के सीजन से पहले यह बदलाव लोगों की जेब पर राहत लेकर आया है और इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय देशवासियों के हित में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  'लीक विद लग्ज़री'... इस कमरे से निकली परीक्षा की 'साज़िश'; जैमर ऑफ, ‘चीटिंग चैंबर’ ऑन!

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक खजान दास, राज्य मंत्री विनय रुहेला, और भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में