उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के राजपुर रोड पर “जीएसटी बचत उत्सव” अभियान के तहत विभिन्न दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों से सीधा संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने जीएसटी की नई दरों को जनहित में ऐतिहासिक कदम बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए व्यापक सुधारों से प्रदेश के लाखों परिवारों और छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि घटी हुई जीएसटी दरों का लाभ वे सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएं, ताकि इसका असर आम जनता तक दिखाई दे।
मुख्यमंत्री धामी ने दुकानदारों से मुलाकात कर नई टैक्स दरों पर फीडबैक लिया और उन्हें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह बदलाव “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में एक मजबूत कदम है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि “GST बचत उत्सव” के तहत पूरे राज्य में 29 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को नई दरों की जानकारी देना और लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है।
त्योहार सीजन से पहले मिली राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के सीजन से पहले यह बदलाव लोगों की जेब पर राहत लेकर आया है और इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय देशवासियों के हित में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी साबित होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक खजान दास, राज्य मंत्री विनय रुहेला, और भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी मौजूद रहे।