उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जन मुद्दे डवलपमेंट देहरादून

अब मिनटों में तय होगा पहाड़ों का सफर!… उत्तराखंड में शुरू हुई दो नई हेली सेवाएं

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के दुर्गम और पर्यटन स्थलों तक हवाई संपर्क को मज़बूती देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हल्द्वानी–अल्मोड़ा–हल्द्वानी और पिथौरागढ़–मुनस्यारी–पिथौरागढ़ हेली सेवाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह सेवा केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान योजना’ के अंतर्गत शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं से जहां स्थानीय लोगों का आवागमन सुगम होगा, वहीं पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा और मुनस्यारी जैसे पर्यटन स्थल अब यात्रियों के लिए और अधिक सुलभ हो गए हैं। सड़क मार्ग से जहां इन स्थानों तक पहुंचने में 3 से 6 घंटे लगते थे, वहीं अब हेली सेवा के माध्यम से यह सफर कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून गया... लेकिन आफत नहीं! उत्तराखंड में फिर गरजेंगे बादल

हल्द्वानी–अल्मोड़ा और पिथौरागढ़–मुनस्यारी के बीच हेली सेवा सप्ताह में 7 दिन, दिन में दो बार संचालित की जाएगी। इन सेवाओं का किराया ₹2500 तय किया गया है, और यात्री airheritage.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जब फटा चावल का बोरा… सामने आया नशे का जाल! तस्करों का फिल्मी ड्रामा हुआ फेल

राज्य में अब तक 12 हेलीपोर्ट्स पर सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं, जिनमें गौचर, मसूरी, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, नैनीताल, बागेश्वर, पंतनगर आदि प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के 18 हेलीपोर्ट्स को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। इसके साथ ही जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के प्रयास भी जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  थाना प्रभारी बना रोड का खतरा!...नशे में चूर होकर रौंदी कारें, मची अफरा-तफरी, सस्पेंड

कार्यक्रम में देहरादून से वरिष्ठ अधिकारी, युकाडा के सचिव और कुमाऊं मंडल से आयुक्त दीपक रावत समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में