उत्तराखण्ड गढ़वाल डवलपमेंट देहरादून

अब न तार दिखेंगे, न ट्रिपिंग होगी….उत्तराखंड में शुरू होगा स्मार्ट पावर युग, ये है प्लान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऋषिकेश में बिजली व्यवस्था को मजबूत और अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) द्वारा प्रस्तावित ₹547.73 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना में ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर क्षेत्र में एच.टी./एल.टी. विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और SCADA ऑटोमेशन सिस्टम की स्थापना की जाएगी।

परियोजना की कुल लागत ₹547.73 करोड़ है, जिसमें ₹493.05 करोड़ केंद्र की ग्रांट (GBS) के रूप में शामिल हैं। साथ ही ₹8.22 करोड़ की राशि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी (PMA) शुल्क के रूप में निर्धारित की गई है, जिसमें ₹7.39 करोड़ की ग्रांट भी सम्मिलित है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा सुधार की दिशा में कदम... बच्चों से जुड़ाव, शिक्षकों को सख्त हिदायतें

इस परियोजना के तहत, ऋषिकेश के प्रमुख और संवेदनशील क्षेत्रों में ओवरहेड बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की सौंदर्यता बढ़ेगी, बिजली आपूर्ति अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनेगी, साथ ही SCADA तकनीक के माध्यम से बिजली की निगरानी और प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव में बरसाई गोलियां... अब गन प्वाइंट पर गिरफ्तारी! थार से बाजार तक ड्रामा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र से अनुरोध किया था, जिसे सकारात्मक रूप में स्वीकार कर उत्तराखंड को यह बड़ी सौगात दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक, पर्यटन और कुंभ नगरी है, जहां इस परियोजना से न केवल बिजली व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि नगर का सौंदर्य, सुरक्षा और पर्यावरणीय संतुलन भी मजबूत होगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस परियोजना को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी, ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और सतत विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष का बड़ा विद्रोह...कार्यमंत्रणा समिति से कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का इस्तीफा
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में