उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम हिल दर्पण

अभी और खतरे… मॉनसून की लहर फिर तेज, भूस्खलन और जलभराव का डर!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और इसका असर प्रदेशभर में दिखने लगा है। पहले से ही आपदा झेल रहे कई इलाकों में अब अगले कुछ दिन और भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 17 सितंबर तक राज्यभर में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और गरज के साथ बादल छाने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  'मैंने उसे मार डाला!'... उत्तराखंड में 'रिश्तों का खौफनाक मोड़', पुलिस भी रह गई 'दंग'

मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल मंडल के देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जिलों में शुक्रवार को अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो सकती है। इन दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी व्यापक बारिश के आसार हैं। इन क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा क्षेत्र में मोदी का ‘हाथ’... हवाई दौरा नहीं हुआ, पीड़ितों की सुनी आवाज़

टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा सहित अन्य जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।

📅 आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

13 सितंबर (शनिवार): शुक्रवार जैसा ही मौसम, अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा।

14 सितंबर: राज्य के सभी जिलों में कई स्थानों पर बारिश के आसार।

15 सितंबर: देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में व्यापक बारिश, बाकी जिलों में भी बारिश संभव।

यह भी पढ़ें 👉  किसे कहां भेजा गया?... उत्तराखंड में अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट

16 सितंबर: पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट, कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।

17 सितंबर: मौसम 16 सितंबर जैसा ही, राज्यभर में बारिश की संभावना बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लगातार बारिश के कारण भूस्खलन, जलभराव, सड़क अवरोध और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की घटनाएं हो सकती हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में