उत्तराखण्ड गढ़वाल चारधाम यात्रा देहरादून धर्म/संस्कृति

स्वामी रामदेव को भेजेंगे नोटिस……शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का पलटवार, बयान से छिड़ा विवाद

खबर शेयर करें -

चारधाम मंदिरों के कपाट बंद होने को लेकर फैली भ्रांति को दूर करने के लिए 16 दिसंबर से शीतकालीन यात्रा शुरू की जाएगी, जिसमें लोगों को यह समझाया जाएगा कि केवल ग्रीष्मकाल में मंदिरों के कपाट बंद होते हैं, न कि दर्शन। इस दौरान देवता पूजन ग्रीष्मकालीन स्थान पर किया जाता है, जबकि शीतकालीन स्थान पर पूजा होती है।

इससे संबंधित जानकारी व प्रचार-प्रसार के लिए वसंत विहार के ऑफिसर्स कॉलोनी में एक धर्मसभा आयोजित की गई, जिसमें शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने प्रमुख रूप से भाग लिया। इस सभा में उन्होंने गोवध निषेध पर जोर दिया और इसे हिंदू धर्म की पहली शर्त बताया।

यह भी पढ़ें 👉  LKG की छात्रा से गंदी हरकत..... मां को बताई वैन ड्राइवर की करतूत, ऐसे सिखाया सबक

सभा के दौरान शंकराचार्य ने स्वामी रामदेव के हालिया बयान पर भी कड़ा रूख किया। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव ने धारा 370 पर बयान दिया था, जिसके बाद रामदेव ने खुद को शंकराचार्य नहीं मानने की बात कही थी। शंकराचार्य ने आरोप लगाया कि स्वामी रामदेव ने धारा 370 का समर्थन किया था, जो कि उनके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और हिंदू धर्म से संबंधित मुद्दों पर चिंताजनक है। उनका कहना था कि यदि स्वामी रामदेव इस समर्थन को जारी रखते हैं, तो उन्हें राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा चलाना चाहिए और सनातन धर्म से बहिष्कृत किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....आबादी में अवैध नकली शराब का खेल, ऐसे फूटा भांडा

उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी रामदेव ने यह बयान दिया था कि धारा 370 लागू रखने से गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया जा सकता था, लेकिन इसके बावजूद वे किसी ठोस आधार पर अपना आरोप सिद्ध नहीं कर सके। शंकराचार्य ने यह सवाल उठाया कि अगर कोई व्यक्ति अपने सर्वोच्च धर्माचार्य को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की बात करता है, तो क्या उसे हिंदू धर्म में रहने का अधिकार है या नहीं, इस पर गंभीर विचार होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड.....इस विभाग में बड़े स्तर पर अफसरों के बदले कार्यक्षेत्र

इस धार्मिक सभा में शंकराचार्य ने धर्म की रक्षा और गोवध पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया, जिसे वे हिंदू धर्म का अनिवार्य हिस्सा मानते हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में