उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। खास तौर पर देहरादून और उत्तरकाशी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां अगले कुछ दिनों तक कई दौर की भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा, राज्य के बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले सभी जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम और ठंडा हो सकता है।
इसी के साथ, चमोली जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है। सोमवार देर शाम बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, और रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और ज़रूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।