उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे देहरादून हल्द्वानी हिल दर्पण

लापरवाही नहीं बर्दाश्त…अपूर्ण योजनाओं पर आयुक्त सख्त, दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कुमाऊं मण्डल में कार्यदायी संस्था पेयजल निगम द्वारा 5 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त दीपक रावत ने कार्यदायी संस्थाओं को अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करने और हैंडओवर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने संस्थानों के परिसरों को हरित (ग्रीन) बनाने पर भी जोर दिया और आदेश दिया कि वर्षाकाल में सभी भवन परिसरों में पौधारोपण किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इन आईएएस अधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी

बैठक में जी॰एम॰ पेयजल निगम मृदुला सिंह ने बताया कि जनपद नैनीताल में 5 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले 8 कार्य प्रगतिशील हैं, और कुछ कार्यों को पूरा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के मोतीनगर में 90 बैड का अत्याधुनिक चिकित्सालय तैयार हो चुका है, और इसका भवन हस्तांतरण प्रक्रिया में है। इसके अलावा, काठगोदाम बस टर्मिनल का कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। रामनगर बस टर्मिनल का कार्य भी प्रगति पर है और इसे समय से पूरा किया जाएगा। भीमताल में 10 बैड का आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन भी पूरा हो चुका है, और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 60 बैड का भवन निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर हादसा... बस ने रौंदी बाइक, युवक की मौत

महाप्रबंधक मृदुला सिंह ने बताया कि गौलापार हल्द्वानी में परिवहन विभाग के लिए चालक प्रशिक्षण केंद्र और आरटीओ कार्यालय के निर्माण हेतु निर्धारित भूमि पर रेलवे ने आपत्ति दर्ज की है, हालांकि शासन से धनराशि आवंटित हो चुकी है। इस पर आयुक्त ने आरटीओ हल्द्वानी से फोन पर बात कर निर्देश दिए कि यदि भूमि पर आपत्ति है तो वैकल्पिक भूमि तलाश की जाए ताकि कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके।

बैठक में यह भी बताया गया कि मण्डल में सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए हॉकी टर्फ, फुटबॉल ग्राउंड और एथलीट ट्रैकिंग ग्राउंड के निर्माण कार्य जारी हैं। हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में हॉकी टर्फ ग्राउंड का कार्य पूरा हो चुका है, और रुद्रपुर में फुटबॉल ग्राउंड का कार्य जारी है। इसके साथ ही चम्पावत और पिथौरागढ़ में एथलीट ट्रैकिंग ग्राउंड का कार्य भी प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... धामी सरकार में इन्हें मिले अहम दायित्व, देखें लिस्ट

महाप्रबंधक मृदुला सिंह ने यह भी बताया कि मण्डल के विभिन्न जनपदों में 5 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले कई अन्य कार्य चल रहे हैं। इनमें जनपद ऊधमसिंह नगर में 9 कार्य, जनपद अल्मोड़ा में 3 कार्य, जनपद चम्पावत में 10 कार्य और पिथौरागढ़ में 5 कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, जनपद बागेश्वर में 5 करोड़ रुपये से कम लागत वाले कार्य भी संचालित हो रहे हैं। इस बैठक में संयुक्त निदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी और पेयजल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर भी मौजूद थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में