हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना 4 अगस्त को सामने आई जब पश्चिमी खेड़ा, गौलापार निवासी खूबकरन मौर्य ने अपने 10 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान 5 अगस्त को बालक का शव आरोपी मोहन चंद्र जोशी के बाड़े में प्लास्टिक के कट्टे में दबा मिला, जिसका सिर और दाहिना हाथ गायब था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तीन विशेष सर्च टीमों का गठन किया, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा और एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए। गहन पूछताछ में आरोपी निखिल जोशी ने कबूल किया कि उसने घिनौनी मंशा से बालक को अपने घर ले जाकर गला दबाकर हत्या की और वारदात छुपाने के लिए सिर व हाथ काट दिए।
उसकी निशानदेही पर शव के लापता अंग और मृतक की चप्पल बरामद की गई। मासूम को न्याय दिलाने वाले इस सफल खुलासे के लिए आईजी कुमाऊं ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये और एसएसपी नैनीताल ने 2,500 रुपये के इनाम की घोषणा की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।