आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

राहत कार्यों को मिली नई उड़ान…सीएम धामी की सक्रियता से धराली में बसी नई उम्मीद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत कार्यों की निगरानी के लिए उत्तरकाशी में डटे हुए हैं और लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को प्रभावितों के समुचित उपचार और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भूस्खलन का तांडव...पहाड़ गिरा, सड़क गायब, मकानों को भी खतरा

इससे पूर्व, गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री धामी ने धराली क्षेत्र का दौरा कर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन सचिव ने जानकारी दी कि अब तक 274 लोगों को गंगोत्री और अन्य प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकालकर हर्षिल पहुंचाया गया है, जिनमें  इनमे गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, यूपी के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, आसाम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 तथा पंजाब के 01 लोग है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रकृति का प्रचंड प्रहार...टूटे घर और बहे खेत, लोग लापता, सीएम ने संभाला मोर्चा

सभी यात्रियों को पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है, जिन्हें अब उत्तरकाशी और देहरादून लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, संचार, बिजली, पेयजल और खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर भी अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार का पहला उद्देश्य हर एक नागरिक की सुरक्षा और राहत पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों में जुटे सभी सुरक्षाबलों, आपदा प्रबंधन टीमों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा: “रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 घंटे लगातार जुटी सभी टीमों के साहस और समर्पण की मैं सराहना करता हूं। विषम परिस्थितियों में इन दलों की निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...इस जिले में इस दिन बंद रहेंगे मदिरालय, आदेश जारी

उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी, और हर प्रभावित व्यक्ति तक सहायता जल्द से जल्द पहुंचाई जाएगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में