उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड के लिए नया सवेरा… मुख्यमंत्री धामी की राज्य आंदोलनकारियों को बड़ी सौगातें

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मसूरी में राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कृतसंकल्प होकर राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए कार्यरत है।

मसूरी के शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बलबीर सिंह नेगी, बेलमती चौहान, हंसा धनाई, धनपत सिंह, राय सिंह बंगारी एवं मदन मोहन ममगई जैसे शहीदों को याद करते हुए कहा कि 2 सितंबर 1994 का दिन उत्तराखंड के इतिहास में एक काला अध्याय है, जब मसूरी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने गोली मारी थी। यह घटना उस समय की सत्ता के दमनकारी रवैये का प्रमाण है, जिसने एक शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक पर्यटन में क्रांति...रोपवे से जुड़ेंगे उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थल, इतने करोड़ से होगा काम

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए कई सुविधाएं शुरू की हैं। इसमें सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, शहीद परिवारों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन, घायल और जेल गए आंदोलनकारियों के लिए 6000 रुपये और सक्रिय आंदोलनकारियों के लिए 4500 रुपये प्रति माह पेंशन शामिल है। उन्होंने कहा कि पहले केवल एक आश्रित को आरक्षण मिलता था, अब नए कानून के तहत परित्यक्ता, विधवा व तलाकशुदा पुत्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  वारदात की थी योजना... हल्द्वानी में पकड़ा गया 'तमंचेबाज़'! पूछताछ में खोले कई राज़?

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का सपना था कि उत्तराखंड ऐसी भूमि बने जहां संस्कृति, भाषा और परंपराओं का संरक्षण हो। इसी उद्देश्य से प्रदेश में “समान नागरिक संहिता” लागू की गई है, जिससे सभी नागरिकों को समान अधिकार और कर्तव्य मिले। युवाओं के लिए पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए देश का सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून भी लागू किया गया है, जिससे 25 हजार से अधिक युवा सरकारी नौकरियों में सफल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...सरकार का इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

सीएम ने मसूरी में गढ़वाल सभा भवन निर्माण, सिफन कोर्ट मामले का शीघ्र समाधान और वेंडर जोन की घोषणा समेत अन्य मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। उन्होंने स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी की जन्मशताब्दी भव्य रूप से मनाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, दर्जाधारी सुभाष बड़थ्वाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन मल्ल समेत राज्य आंदोलनकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में