सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो ने खलबली मचा दी है। उत्तर प्रदेश के बरेली के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप के बताए जा रहे इस वीडियो वह एक महिला से अश्लील चैट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही विरोधी दलों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सपा नेता को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
हालांकि, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही है।
वायरल वीडियो में शिवचरण कश्यप महिला के साथ वीडियो चैट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों के बीच बातचीत हो रही है।
शिवचरण कश्यप ने मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो करीब ढाई साल पुराना है। उन्होंने बताया कि ढाई साल पहले एक महिला ने वाट्सएप पर उनसे अचानक वीडियो कॉल की थी और उसी दौरान महिला ने अश्लीलता शुरू कर दी। कश्यपन का आरोप है कि महिला ने कई बार उन्हें धमकी दी और पैसे की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो महिला ने यह वीडियो वायरल कर दिया। कश्यप ने कहा कि अब वह पुलिस में तहरीर दे रहे हैं, ताकि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सके।