एक हैरान कर देने वाले मामले में नेता जी का कारनामा उजागर हुआ है। यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। बिजली विभाग ने उन पर 54 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। 20 अक्टूबर को सपा नेता के निजी दफ्तर में बिजली चोरी पकड़ी गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि हयातनगर के पक्का बाग में जांच के दौरान फिरोज खान के दफ्तर में बिजली चोरी का पता चला। उनके खिलाफ ‘एंटी पावर थेप्ट’ थाने में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि फिरोज खान के यहां 2012 से कोई मीटर नहीं लगा था और बिजली का कनेक्शन भी नहीं था।
बिजली विभाग ने फिरोज खान को नोटिस भेजकर 15 दिन का समय दिया है, जिसमें वे अपना पक्ष रख सकते हैं। फिरोज खान ने आरोप लगाया है कि यह मामला राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किया गया है, जबकि उन्होंने दावा किया कि उनके यहां जेनरेटर लगा हुआ है, जिससे बिजली की आपूर्ति की जाती है।