उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

हाईप्रोफाइल रेव पार्टी…सफेदपोशों की नशे में डूबी रात; नेताजी ने दिखाया पावर गेम!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक होम स्टे में देर रात रेव पार्टी का आयोजन किया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में करीब 150 लोग शामिल थे, जिनमें कई सफेदपोश और रसूखदार लोग भी मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी एक बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़े व्यक्ति के भाई द्वारा आयोजित की गई थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आयोजक ने कथित रूप से अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए उच्च अधिकारियों को फोन करने शुरू कर दिए। इसके बाद राजपुर थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। चर्चा है कि एक वरिष्ठ अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद पूरे मामले को गंभीर रूप से लेने के बजाय केवल 11 लोगों का चालान कर मामले को निपटा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मवेशी की मौत ने भड़काया गुस्सा...प्रतिबंधित मांस से भरी गाड़ी पर भीड़ का कहर! आगजनी और जाम

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पार्टी में ‘सूखा नशा’ परोसे जाने की भी चर्चा है, हालांकि पुलिस ने मौके से किसी भी प्रकार के नशे की बरामदगी से इनकार किया है। पुलिस के अनुसार, 11 लोगों का मेडिकल कराया गया, जिसमें वे नशे की हालत में नहीं पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.... इंटरनेट पर डाली वीडियो, फिर युवक ने रेत लिया गला, मचा कोहराम

एसएसपी अजय सिंह के कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, साईं मंदिर के पास होम स्टे में बिना अनुमति के पार्टी की जा रही थी। सीओ सिटी कुश मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि यह एक बर्थडे पार्टी थी, और नशीले पदार्थों का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ। बिना अनुमति पार्टी करने पर 11 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर टूटा पहाड़!...ये हाईवे बंद, वीडियो देख दहल गए लोग

एसएसपी अजय सिंह ने निर्देश दिए हैं कि वीकेंड पर बिना अनुमति देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ ही ऐसे आयोजनों की समय-समय पर चेकिंग करने और आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में