उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून स्वास्थ्य

‘न इलाज मिला, न एंबुलेंस’… बच्चा चला गया – अब 7 स्वास्थ्यकर्मियों पर एक्शन!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के बागेश्वर जिला अस्पताल में चिकित्सा लापरवाही के कारण डेढ़ साल के बच्चे की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। चमोली जिले के चिडंगा गांव निवासी सैनिक दिनेश चंद्र का बेटा शुभांशु जोशी 10 जुलाई 2025 को अचानक बीमार पड़ा। परिजन उसे लेकर ग्वालदम, फिर बैजनाथ अस्पताल होते हुए बागेश्वर जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन हर जगह इलाज टालते हुए अंततः शाम 6 बजे उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। 108 एंबुलेंस समय पर न मिलने के कारण मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव...इन जिलों के बदलेंगे अध्यक्ष, इन्हें मिलेगा मौका

इस दुखद घटना के बाद राज्यभर में आक्रोश फैल गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी बयान जारी करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए। शुरू में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट को शासन ने अपर्याप्त मानते हुए जिलाधिकारी बागेश्वर को उच्च स्तरीय जांच सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  भूस्खलन का कहर, रास्ता बंद… पर्यटक और वाहन फंसे, जेसीबी भी खराब!

डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तपन शर्मा सहित कुल सात स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। डॉ. शर्मा को उनके पद से हटाकर निदेशक, कुमाऊं मंडल से संबद्ध किया गया है। वहीं 108 एंबुलेंस के दो चालकों को एक माह के लिए सेवा से हटाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। तीन अन्य स्टाफ — दो नर्सिंग अधिकारी और एक कक्ष सेवक — को सख्त चेतावनी दी गई है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित कुमार के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘पेपर बाहर, सिस्टम बेकार’...सड़कों पर बेरोज़गार, बढ़ीं मुश्किलें!

स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी संवेदनशीलता से निभाएं, वरना सख्त कार्रवाई तय है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में