अल्मोड़ा। पुलिस ने नशा कारोबार पर बड़ा प्रहार किया है। चैकिंग के दौरान पांच तस्करों से 48 किलो गांजा बरामद किया गया है। पांचों आरोपी ऊधमसिंह नगर के बताए गए हैं। सभी को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को एसआई मनोज कुमार टीम के साथ कालीगांव से डोटियाल के बीच गश्त पर थे। इस दौरान काली गांव के पास कुछ युवक पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस ने पैदल आने का कारण पूछा तो युवकों ने बताया कि वह यहां घूमने आए थे। बस नहीं मिलने से पैदल ही रामनगर की ओर जा रहे हैं। संदेह होने पर पुलिस ने पांचों युवकों के कंधे पर टंगे पिट्ठू बैग की तलाशी ली।
तलाशी में अजय कुमार 27 साल के बैग से 9.50 किलो गांजा, गौरव कुमार 20 साल के बैग से 9.40 किलो, अमन 19 साल के बैग से 9.40 किलो, जिशान अंशारी 23 साल के बैग से 9.80 किलो और मौहम्मद शौकीन उम्र 23 साल के बैग से 9.60 किग्रा गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि वह सल्ट के गांवों से गांजा खरीदकर ऊधमसिंह नगर ले जा रहे थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।