उत्तराखंड में नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है। निजी बस में लाई जा रही पांच लाख की चरस के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
राजधानी पुलिस की चैकिंग के दौरान थाना सहसपुर को मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ नशा तस्कर पहाड़ी जिलों से अवैध चरस को देहरादून सप्लाई कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक निजी बस को रोककर जांच की, जिसमें सीट के नीचे बने केबिन से 2 किलो 580 ग्राम चरस बरामद की गई।
चरस की कीमत करीब 5 लाख रुपये है, और यह उत्तरकाशी से देहरादून लायी जा रही थी। पुलिस ने बस के चालक नसीम और परिचालक तालिब को गिरफ्तार कर लिया। यह बस गर्ग ट्रेवल्स, देहरादून की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।