नैनीताल। 12 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी 65 वर्षीय मोहम्मद उस्मान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण (एनडीडीए) ने मोहम्मद उस्मान के मकान को अवैध निर्माण की श्रेणी में चिन्हित करते हुए ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण की ओर से उस्मान को नोटिस जारी कर सात कार्य दिवसों के भीतर जवाब देने और निर्माण संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
इससे पहले नैनीताल नगर पालिका द्वारा उस्मान के भवन पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया गया था, लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वह नोटिस वापस ले लिया गया। अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी आरोपी के विरुद्ध ऐसी कोई भी कार्रवाई जो विधिक प्रक्रिया से इतर हो, उसे रोका जाए।
अवैध निर्माणों पर सख्ती, 24 अन्य भवनों को भी नोटिस
एनडीडीए ने मोहम्मद उस्मान के साथ-साथ शहर में 100 वर्ग गज से कम क्षेत्र में बने 24 अन्य अवैध भवनों के स्वामियों को भी नोटिस जारी किए हैं। इन सभी से सात दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट करने और वैध निर्माण से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।
प्रशासन सतर्क, नियमित कार्रवाई का दावा
एनडीडीए सचिव विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि यह कार्रवाई एक नियमित अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अवैध निर्माणों की पहचान कर नियमानुसार कदम उठाना है। हालांकि मोहम्मद उस्मान के मामले को लेकर जनता में आक्रोश और मीडिया की सतर्क निगरानी के चलते प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।