नैनीताल: नगर में 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांत सह मंत्री रनदीप पोखरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है।
घटना 30 अप्रैल को सामने आई थी, जब 73 वर्षीय आरोपी उस्मान द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया। इस घिनौनी वारदात के बाद शहर में भारी जनाक्रोश फैल गया था। 6 मई को विहिप की ओर से विरोध स्वरूप एक रैली भी निकाली गई थी।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां देखने को मिलीं। इसी दौरान आरोपी के बेटे मोहम्मद रिजवान ने अपने स्थानांतरण और सोशल मीडिया पर हो रही टिप्पणियों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई।
जांच अधिकारी एसआई दीपक कार्की ने शिकायतों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के आधार पर रिपोर्ट तैयार की। जांच में पाया गया कि रनदीप पोखरिया ने 1 और 5 मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोहम्मद रिजवान के स्थानांतरण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि प्रारंभिक जांच और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर रनदीप पोखरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1)(ए) और 353(1)(सी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।