उत्तराखण्ड कुमाऊं जजमेंट हल्द्वानी हिल दर्पण

नैनीताल रेप केस…पॉक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला; आरोपी उस्मान की बढ़ी मुश्किलें

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल में 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के गंभीर मामले में जेल में बंद आरोपी उस्मान अली को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद टूट गई है। हल्द्वानी स्थित पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। इस फैसले के बाद आरोपी की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

30 अप्रैल को नैनीताल निवासी 72 वर्षीय ठेकेदार उस्मान अली के खिलाफ एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि आरोपी पिछले तीन महीने से बच्ची का यौन शोषण कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहित... वित्त आयोग का पहाड़ी इलाकों में कृषि और पलायन रोकने पर फोकस

इस घटना के सामने आने के बाद पूरे नैनीताल में आक्रोश की लहर दौड़ गई थी। हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। देर रात तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

नैनीताल के मल्लीताल थाने में आरोपी उस्मान अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65(1), पॉक्सो एक्ट की धारा 3(1)(b)(i) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(v)(ii) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... भाजपा ने इन नेताओं को सौंपे महत्वपूर्ण दायित्व

20 मई को हल्द्वानी स्थित विशेष पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी की ओर से पेश की गई जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं। न्यायालय ने मामले की गंभीरता, नाबालिग पीड़िता की स्थिति और सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया।

घटना के बाद नैनीताल में समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा किए गए इस अपराध को लेकर भारी तनाव उत्पन्न हो गया था। जनता की नाराज़गी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...शासन ने इस अफसर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

अब आरोपी उस्मान को आगे भी न्यायिक हिरासत में रहना होगा और मामले में आगे की सुनवाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा। कोर्ट के इस फैसले से पीड़िता के परिजनों और स्थानीय जनता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में