उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पुलिस विभाग में बड़े बदलाव किए गए हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए 2 दर्जन से अधिक इंस्पेक्टरों और दरोगाओं के तबादले किए हैं।
रामनगर कोतवाली के प्रभारी अरुण कुमार सैनी को कालाढूंगी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल के प्रभारी हरपाल सिंह को थाना चोरगलिया का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
विजय मेहता, जो पहले कालाढूंगी के प्रभारी निरीक्षक थे, उन्हें एएनटीएफ का प्रभारी बनाया गया है। राजेश कुमार यादव को हल्द्वानी का प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है।
अमरचंद शर्मा को हल्द्वानी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि दिनेश सिंह फर्त्याल को लालकुआं का प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है।
ब्रजमोहन सिंह राणा को लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि राजेंद्र सिंह रावत को सम्मन सेल का प्रभारी बनाया गया है।
महेंद्र प्रसाद को एसएसआई रामनगर के रूप में तैनात किया गया है, वहीं सोमेंद्र सिंह को कोतवाली रामनगर भेजा गया है।
राजेश जोशी को एसओजी में तैनाती दी गई है और वीरेंद्र बिष्ट को तल्लीताल भेजा गया है। जोगेंद्र यादव को लालकुआं भेजा गया है, जबकि विजय कुमार को बेतालघाट भेजा गया है।
हरिराम को बेतालघाट का प्रभारी चौकी बनाया गया है और कृष्णागिरी को राजपुरा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
फिरोज आलम को बेलपड़ाव का प्रभारी चौकी बनाया गया है और आशा बिष्ट को मल्लीताल भेजा गया है। आरती को हल्द्वानी भेजा गया है।
एसआई चंद्रशेखर कन्याल को सूचना सेल का अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त किया गया है। एएसआई गणेश सिंह राणा को भीमताल और पंकज जोशी को हल्द्वानी भेजा गया है।
त्रिभुवन सिंह और सुरेश कन्याल को भवाली और हल्द्वानी भेजा गया है। एएसआई आशा शर्मा को हल्द्वानी भेजा गया है।
इसके अलावा यातायात प्रभारी के भी स्थानांतरण हुए हैं। महेश चंद्रा को भवाली से हल्द्वानी का यातायात प्रभारी बनाया गया है, जबकि शिवराज सिंह बिष्ट को हल्द्वानी से भवाली भेजा गया है।