उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते दो बेटों ने मिलकर अपने पिता की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर वारदात को छुपाने के लिए रातोंरात शव को बिजनौर ले जाकर चोरी-छिपे अंतिम संस्कार कर दिया।
यह दिल दहला देने वाली घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके की है। मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। रविवार रात किसी बात पर उनके बेटों – **सचिन और शिवम** – के साथ झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने मिलकर क्रिकेट बैट से सिर पर वार कर पिता की हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपियों ने मकान मालिक को यह कहकर गुमराह किया कि उनके पिता घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। लेकिन असल में दोनों बेटों ने शव को वाहन में डालकर बिजनौर स्थित अपने गांव ले जाकर सोमवार सुबह गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस को घटना की सूचना सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब जांच की, तो कमरे में खून के निशान और हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट बैट बरामद हुआ। मकान मालिक सुनील धनगर की तहरीर पर दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को बिजनौर भेजा गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।