हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम अमित मौर्या की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस की जांच में अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर स्थानीय लोग आक्रोशित होकर काठगोदाम पुलिस चौकी का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को शाम 4 बजे तक मामले का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है।
पश्चिम खेड़ा गांव का रहने वाला अमित सोमवार दोपहर से लापता था। मंगलवार सुबह उसका शव गांव के ही एक घर के पीछे बगीचे में दफन मिला। शव का सिर और दाहिना हाथ गायब था, जिससे हत्या के पीछे तंत्र क्रिया की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि अमित को आखिरी बार गांव के ही एक युवक के साथ देखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में भी अमित को उसी युवक के पीछे जाते हुए देखा गया। लापता होने की सूचना पर पुलिस ने तलाशी शुरू की। आरोपी युवक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन घर के पास खून के निशान और अमित की चप्पल मिलने से पुलिस को संदेह हुआ। आरोपी के घर की तलाशी में खून से सने कपड़े बरामद हुए।
पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और खुदाई कर शव बरामद किया। पुलिस शव के सिर और हाथ की तलाशी कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच के हर पहलू को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय लोग मामले में शीघ्र न्याय की मांग कर रहे हैं।