नानकमत्ता। डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड को दो अज्ञात पगधारी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने प्री प्लान के तहत अंजाम दिया। हमलावर महज तीस सेंकेड के भीतर बाबा पर फायर झोंक मौके से फरार हो गए। इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख जताते हुए डीजीपी को जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।
घटनाक्रम के अनुसार गुरूवार सुबह करीब 6.30 बजे बाबा तरसेम सिंह डेरे के बाहर कुर्सी पर बैठे थे, तभी अचानक आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोलियां लगने से बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाबा को उनके समर्थकों ने खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस महानिदेशक को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को अति शीघ्र समाज और मानवता के दुश्मन इन हत्यारों को गिरफ्तार करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस घटना की जांच के लिए एस.आई.टी का गठन कर दिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टच ने कहा कि दोनों ही हमलावर पग धारी थे। दोनों ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और महज 30 सेकंड के भीतर बाबा पर दो फायर झोंक कर मौके से फरार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों का स्पष्ट फोटो एवं वीडियो उपलब्ध हो चुकी है। घटना का अनावरण के लिए 8 से 10 पुलिस टीमें लगाई गई है। एसओजी रुद्रपुर एवं एसओजी काशीपुर के अलावा एसटीएफ भी जांच में जुटी है। जिले के तमाम एक्सपर्ट पुलिस अधिकारियों को भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के डीजीपी घटना के बाबत संज्ञान लेकर पुलिस टीमों को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं।