उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

लैब असिस्टेंट परीक्षा में ‘मुन्ना भाई’… ऐसे हुआ बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आयोजित सीबीएसई की पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। आरोपी चन्द, निवासी फिरोजाबाद, दूसरे अभ्यर्थी सौरभ सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। यह फर्जीवाड़ा बॉयोमीट्रिक उपस्थिति जांच में सामने आया, जिसके बाद थाना कैंट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना 18 मई को केंद्रीय विद्यालय एफआरआई, देहरादून में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान घटी। परीक्षा के दौरान जब बॉयोमीट्रिक उपस्थिति की जांच की गई तो आरोपी की पहचान सौरभ सिंह से मेल नहीं खाई। परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुष्कर्म कांड...सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, विहिप नेता पर FIR

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी चन्द से पूछताछ जारी है। वहीं, असली अभ्यर्थी सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। मामले में आरोपी के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सख्त नकल विरोधी कानून के तहत धारा 3/4/10/11 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4)/61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर करारा वार... न्याय के दलाल को रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोचा

उल्लेखनीय है कि इसी परीक्षा के दौरान अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी नकल करते हुए कुल 17 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है। इन मामलों में थाना पटेल नगर और डालनवाला में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि नकल के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब, पिस्टल और गलती!... एक गोली ने ले ली दोस्त की जान

परीक्षा में तकनीकी निगरानी और बॉयोमीट्रिक उपस्थिति प्रक्रिया के चलते यह फर्जीवाड़ा सामने आ सका। शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा एजेंसियों और प्रशासन ने अब निगरानी और भी सख्त करने का निर्णय लिया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में