उत्तराखंड के चमोली जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नारायणबगड़ क्षेत्र के छैकुड़ा गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली और शव को नाले में छुपा दिया। यह घटना सोमवार, 24 नवंबर की है, जिसका खुलासा पुलिस ने बुधवार, 26 नवंबर को किया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार को आरोपी पति की निशानदेही पर महिला का शव नाले से बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, छैकुड़ा गांव निवासी महावीर प्रसाद देवली का सोमवार दोपहर अपनी पत्नी दमयंती देवी (51) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि गुस्से में उसने पत्नी पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद देर रात वह शव को गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक नाले में ले गया और पत्थरों से दबाकर छिपा दिया।
अगले दिन मंगलवार को दमयंती देवी का बेटा विनय देवली—जो नारायणबगड़ से देहरादून वाहन चलाता है—घर पहुँचा। घर पर मां को न पाकर उसने पिता से पूछा, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। विनय ने मां को आसपास खोजा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। निराश होकर उसने रात में ही नारायणबगड़ पुलिस चौकी में अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बुधवार सुबह पुलिस टीम गांव पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस को शुरू से ही दमयंती देवी के पति महावीर प्रसाद पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान वह बातें टालता रहा, लेकिन सख्ती करने पर अंततः उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाले से महिला का शव बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी थराली विनोद चौरसिया ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


