उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

मां की गुमशुदगी, पिता की उलझी बातें… और पुलिस की एक झलक ने खोला खौफनाक राज़!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नारायणबगड़ क्षेत्र के छैकुड़ा गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली और शव को नाले में छुपा दिया। यह घटना सोमवार, 24 नवंबर की है, जिसका खुलासा पुलिस ने बुधवार, 26 नवंबर को किया।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार को आरोपी पति की निशानदेही पर महिला का शव नाले से बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, छैकुड़ा गांव निवासी महावीर प्रसाद देवली का सोमवार दोपहर अपनी पत्नी दमयंती देवी (51) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि गुस्से में उसने पत्नी पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद देर रात वह शव को गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक नाले में ले गया और पत्थरों से दबाकर छिपा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  युवक का खौफनाक शौक... रील बनाने के लिए रखे असलहे, पहुंचा हवालात

अगले दिन मंगलवार को दमयंती देवी का बेटा विनय देवली—जो नारायणबगड़ से देहरादून वाहन चलाता है—घर पहुँचा। घर पर मां को न पाकर उसने पिता से पूछा, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। विनय ने मां को आसपास खोजा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। निराश होकर उसने रात में ही नारायणबगड़ पुलिस चौकी में अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी टीम पर हमला…महिला पटवारी और कानूनगो से अभद्रता, दस्तावेज फाड़े

बुधवार सुबह पुलिस टीम गांव पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस को शुरू से ही दमयंती देवी के पति महावीर प्रसाद पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान वह बातें टालता रहा, लेकिन सख्ती करने पर अंततः उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाले से महिला का शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दो जगह नाम? वोट नहीं है?... तुरंत करें सुधार, वरना हो सकती है समस्या!

थाना प्रभारी थराली विनोद चौरसिया ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में