रील के चक्कर में मासूम बच्ची की जान चली गई। हैरान कर देने वाली यह घटना यूपी के गाजीपुर के सैदपुर में सोमवार सुबह पक्का घाट पर हुई, जहां ननिहाल में आई पांच वर्षीय तान्या की मां के सामने ही उसकी गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मां अंकिता अपने मोबाइल से रील बना रही थी, जिसमें बच्ची के डूबने का दृश्य भी रिकॉर्ड हुआ है।
तान्या अपनी मां अंकिता पाण्डेय के साथ छठ पूजा के लिए मायके आई थी। सोमवार को, सभी परिवार के सदस्य गंगा स्नान के लिए पक्का घाट पर पहुंचे थे। वहां, तान्या अपनी मौसी और नानी के साथ स्नान कर रही थी, जबकि अंकिता बाहर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी।
अचानक तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इस दौरान मां अपनी बहन और अन्य लोगों का वीडियो बनाती रही। जब तक परिजनों को तान्या के लापता होने का पता चला, तब तक वह गंगा में समा चुकी थी। परिजनों ने जब वीडियो देखा, तो उसमें तान्या डूबते हुए नजर आई।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे गोताखोरों और पुलिस की मदद से तान्या का शव लगभग दो घंटे बाद बरामद हुआ। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से अंकिता और परिजनों का हाल बुरा है। सैदपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पाण्डेय ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।