उत्तराखण्ड गढ़वाल चारधाम यात्रा देहरादून

जयकारों के बीच बहती श्रद्धा… गंगोत्री से शीतकालीन प्रवास पर चलीं मां गंगा

खबर शेयर करें -

हिमालय की गोद में बसे पावन गंगोत्री धाम में बुधवार को एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब मां गंगा की उत्सव डोली हजारों श्रद्धालुओं की आंखों के सामने अपने शीतकालीन प्रवास के लिए मुखबा गांव की ओर रवाना हुई। अन्नकूट पर्व के शुभ अवसर पर, पूर्वाह्न 11 बजकर 36 मिनट पर, अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के कपाट विधिपूर्वक बंद किए गए।

सुबह की पहली किरण के साथ ही गंगोत्री धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। गंगा तट पर तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा का अभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना संपन्न की। वातावरण में शंख, घंटियों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि गूंज रही थी। वहीं दूसरी ओर, हर्षिल से आए सेना के जवानों ने श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और लंगर सेवा से मानवता की मिसाल पेश की।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि में दहशत!... विदेशी पर्यटकों को लाठी-डंडों से पीटा, लाखों लूटे

जब मां गंगा की डोली मंदिर से बाहर निकली, तो उपस्थित जनसैलाब ने “गंगा मइया की जय” के जयघोष से धाम को गुंजायमान कर दिया। यह पल श्रद्धा के साथ-साथ भावुक कर देने वाला भी था। मंदिर के पुजारी, साधु-संत और स्थानीय लोग आंखों में आंसू लिए मां गंगा को विदा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में जेल ब्रेक!...फिल्मी स्टाइल में कैदी फरार, मची खलबली

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल के अनुसार, डोली यात्रा पहले दिन मार्कंडेयपुरी देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी, जहां संपूर्ण रात भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई देगी। इसके अगले दिन डोली अपने शीतकालीन निवास मुखबा गांव पहुंचेगी। अब आगामी छह माह तक मां गंगा की आराधना और दर्शन वहीं होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट... इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के संकेत

धार्मिक परंपराओं और प्रकृति के नियमों के बीच हर साल की तरह इस वर्ष भी मां गंगा की यात्रा ने यह संदेश दिया कि आस्था कभी स्थिर नहीं रहती — वह समय के साथ आगे बढ़ती है, और उसके साथ बढ़ता है श्रद्धालुओं का विश्वास।

 

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में