प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के अपने दौरे के दौरान मुखबा स्थित गंगा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस अवसर पर ढोल-रणसिंगे की ध्वनि के बीच पीएम मोदी ने 20 मिनट तक मां गंगा की विधिपूर्वक पूजा की। मुखबा, जो मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है, में पीएम की यह पूजा अत्यधिक महत्व रखती है।
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा स्थल पर सुरक्षा बेहद सख्त रखी गई है, और बिना पास के कोई भी ग्रामीण वहां नहीं पहुंच सकेगा। चीन सीमा पर पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से हाई अलर्ट पर हैं, और जनसभा स्थल से हर्षिल व मुखबा क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी उत्साह है। सीमांत गांव के लोग गुरुवार सुबह 7 बजे से ही जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे थे, ताकि वे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बन सकें। पीएम मोदी का यह दौरा और पूजा उत्तराखंड के लिए एक यादगार पल साबित हो रहा है, और ग्रामीणों का जोश साफ तौर पर देखा जा सकता है।