उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे धर्म/संस्कृति पिथौरागढ़

मोस्टामानू महोत्सव शुरू…सीएम धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में गुरुवार को मोस्टामानू महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से समारोह में भाग लेते हुए जिले के लिए 62 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यटन और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई नई घोषणाएं भी कीं, जो क्षेत्रीय विकास को गति देंगी।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने मोस्टामानू मेले को उत्तराखंड की आस्था, सांस्कृतिक विरासत और ग्रामीण जीवन की पहचान बताया। उन्होंने कहा, “यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक है, जो हमारी आने वाली पीढ़ियों को परंपराओं से जोड़ता है।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर रफ्तार का कहर...चालक ने नशे में दौड़ाई कार, तीन को रौंदा

सीएम धामी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उत्तराखंड में केदारखंड की तर्ज पर मानसखंड क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार किया जा रहा है।

मुख्य घोषणाएं व परियोजनाएं

मोस्टामानू मंदिर क्षेत्र में सौंदर्यीकरण पर 1 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

हाट कालिका मंदिर (गंगोलीहाट) का सौंदर्यीकरण 6 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।

तीन प्रमुख मंदिरों के पास आधुनिक पार्किंग सुविधाओं के निर्माण पर 43 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विदेश से आई 'जहर की खेप'...भारत में फैलाई जा रही थी 'जड़ें', देवभूमि में ध्वस्त हुआ 'नेटवर्क'

पिथौरागढ़ में 750 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज और 21 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण।

25 करोड़ की लागत से अस्कोट, गंगोलीहाट और धारचूला में नए बस अड्डों का निर्माण।

327 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर।

450 करोड़ रुपये की लागत से नैनीसैनी एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन और आत्मनिर्भर भारत की बात

मुख्यमंत्री ने मेले में लगे स्थानीय उत्पादों के स्टॉल्स की सराहना की और “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” का मंत्र दोहराया। उन्होंने स्थानीय कारीगरों, महिला समूहों और किसानों द्वारा बनाए गए उत्पादों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में टला बड़ा हादसा... बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, मची चीख-पुकार

मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं:

ग्रामसभा देवत पुरचौड़ा में भूस्खलन रोकने हेतु ट्रीटमेंट कार्य।

नैनीसैनी–देवत पुरचौड़ा–कुम्डार मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य।

चंडाक में ईको पार्क व स्मृति वन का निर्माण।

घण्टाकर्ण से चंडाक तक डबल कटिंग सड़क निर्माण।

हलपाटी से मोस्टामानू तक सड़क निर्माण।

नैनीसैनी एयरपोर्ट के पास सिटी गार्डन का निर्माण।

इस शुभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा, एसपी रेखा यादव, नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल, डीएफओ आशुतोष सिंह, मेला समिति अध्यक्ष वीरेंद्र बोरा, समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में