शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अयोध्या जिले के कोतवाली रुदौली क्षेत्र स्थित कूढा सादात गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में मेदांता अस्पताल लखनऊ में तैनात एक डॉक्टर और दो स्टाफ सदस्यों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब एक ट्रेलर कूढा सादात के पास बने कट से मुड़ रहा था और उसी समय लखनऊ से आ रही एक कार ब्रेक लगाने की कोशिश में उससे टकरा गई। इसके बाद, पीछे से आ रही एक ट्रैवलर ने इन दोनों वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं। हादसे में ट्रैवलर में सवार लगभग 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भेजा गया। वहीं, मृतकों में डॉक्टर हुसैन (32 वर्ष), जो देवरिया के निवासी थे, रचना (कन्नौज) और उपासना सिंह (कन्नौज) शामिल हैं। ये तीनों मेदांता अस्पताल के स्टाफ सदस्य थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम, जिसमें कार्यवाहक कोतवाल शत्रुघ्न और भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी शामिल थे, मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बाकी का इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाकर यातायात बहाल किया।