उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम

मॉनसून विदा… पर बारिश ने नहीं छोड़ा साथ! – ये बन रहे आसार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कई दिनों की चटक धूप के बाद सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम में यह बदलाव रविवार रात से ही शुरू हो गया था, जिसकी असरदार झलक सोमवार को तेज बारिश के रूप में नजर आई।

मौसम विभाग के निदेशक सीएस तोमर के अनुसार, उत्तराखंड से मॉनसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन कुछ इलाकों में अब भी पोस्ट-मॉनसून गतिविधियों के चलते बारिश होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस समय कोई बड़ा मौसम अलर्ट या भारी वर्षा की चेतावनी नहीं है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में 2 से 3 घंटे की मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद... राजस्व कर्मी की रहस्यमयी मौत! फंदे पर लटका मिला

देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में इस हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश के दौर जारी रह सकते हैं। हालांकि, विभाग का मानना है कि अब बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे घटेगी, लेकिन सोमवार की बारिश अपेक्षाकृत अधिक तीव्र रही।

यह भी पढ़ें 👉  अब नहीं छोड़ेगे उसे!...WhatsApp चैट से खुला फायरिंग का राज, रोंगटे खड़े कर देगी साजिश

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तराखंड में आमतौर पर 15 जून से 15 सितंबर तक का समय मॉनसून सीजन माना जाता है। इससे पहले की बारिश को प्री-मॉनसून, और इसके बाद की बारिश को पोस्ट-मॉनसून श्रेणी में रखा जाता है। इस साल मॉनसून कुछ देरी से आया और बीच में एक सप्ताह की सूखी अवधि (ड्राई स्पेल) के कारण पोस्ट-मॉनसून की अवधि भी कुछ आगे खिसक गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं...यहां मिला अज्ञात शव, फैली सनसनी

फिलहाल राज्य के वातावरण में किसी बड़े मौसमी परिवर्तन के संकेत नहीं हैं। फिर भी, मौसम विभाग ने स्थानीय स्तर पर तेज बारिश की आशंका को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि अक्सर ड्राई स्पेल के बाद अचानक तीव्र वर्षा की घटनाएं होती हैं।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में