उत्तराखंड में मानसून की बारिश लगातार तबाही मचा रही है। खासकर उत्तरकाशी से लेकर चमोली तक भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। फिलहाल बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक, 25 अगस्त को चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश, गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने इन परिस्थितियों को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अलर्ट और संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए चमोली और उत्तरकाशी जिले के सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में 25 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है। इसके आदेश संबंधित विभागों को जारी कर दिए गए हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से सं
पर्क करें।