उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

मोबाइल गायब, राज़ गहरे!… सरगना के फोन में छिपा घोटाले का ब्लू प्रिंट, जल्द होंगे सभी राज़ फाश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक घोटाले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया है। खालिद को मंगलवार, 23 सितंबर को लखनऊ से देहरादून लौटते समय पुलिस ने दबोचा। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस और जांच एजेंसियां उसकी पृष्ठभूमि, नेटवर्क और भूमिका की गहराई से जांच में जुट गई हैं।

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि खालिद पहले वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (IIP), देहरादून में संविदा पर डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। इसके बाद वह लोक निर्माण विभाग (PWD) में जूनियर इंजीनियर के पद पर भी संविदा कर्मी के तौर पर कार्य कर चुका है। पुलिस का मानना है कि विभिन्न सरकारी विभागों में काम करने के दौरान मिले अनुभव ने खालिद को इस संगठित पेपर लीक घोटाले को अंजाम देने में मदद की।

यह भी पढ़ें 👉  लव जिहाद प्रकरण पर भड़का आक्रोश.... बुलडोजर एक्शन की मांग, जानिए पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, परीक्षा के दौरान खालिद ने वॉशरूम में जाकर प्रश्नपत्र की तस्वीरें मोबाइल से खींचीं और उन्हें अपनी बहन सबिया को भेजा। प्रारंभिक पूछताछ में खालिद ने यह बात स्वीकार की है। मामले में सबिया को भी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सबिया ने पेपर किसे आगे भेजे और उसके बदले में क्या रकम ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  वाह रे सिस्टम!... दस्तावेज़ हो गए गायब, इस विभाग में मची खलबली

हालांकि खालिद की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन उसका मोबाइल फोन अब तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार, खालिद ने हरिद्वार और लखनऊ के बीच कहीं अपना मोबाइल फेंक दिया था। अब पुलिस की टीमें उसी क्षेत्र में मोबाइल की तलाश कर रही हैं। माना जा रहा है कि मोबाइल मिलने पर पेपर लीक नेटवर्क की पूरी परतें खुल सकती हैं, क्योंकि फोन में चैट, कॉल रिकॉर्ड और तस्वीरों जैसे कई डिजिटल सबूत मौजूद हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल... दर्जनों अफसरों की बदलीं कुर्सियां, देखें लिस्ट

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि खालिद, उसकी बहन सबिया और अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ उत्तराखंड नकल विरोधी अधिनियम 2023 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराएं भी लगाई जाएंगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में