उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

विधायक-अधिकारी बनेंगे रक्षक…हर समस्या का मिलेगा फटाफट हल! करें क्लिक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट व सख्त निर्देश दिए कि जन समस्याओं के समाधान में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से विधायकगणों के साथ संवाद स्थापित करें और प्राथमिकता के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यदि किसी कार्य में अड़चन आ रही है तो संबंधित क्षेत्र के विधायकगणों से सचिव एवं विभागाध्यक्ष स्तर पर तुरंत संवाद कर समस्या का त्वरित समाधान करें। शासन-प्रशासन और विधानसभा क्षेत्र के बीच प्रभावी समन्वय के लिए अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी तुरंत सौंपी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी रणभूमि...दिग्गजों नेताओं पर हार की मार, बेटों-पत्नियों की भी नहीं चली चाल!

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को संजोते हुए नवाचारों को भी बढ़ावा दे, ताकि विकास के साथ स्थानीय पहचान को भी मजबूत किया जा सके।

जलभराव की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में स्थायी एवं प्रभावी समाधान के लिए विस्तृत सर्वेक्षण कर जल्द से जल्द कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर स्थायी पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक माह के भीतर डीपीआर तैयार कर उसे लागू किया जाए। संजय झील को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयासों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...जिला पंचायत अध्यक्ष पदों में आरक्षण तय, ये है स्थिति

कांवड़ यात्रा के दौरान आवागमन व्यवस्था बाधारहित रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों का व्यवस्थित निर्माण एवं प्लानिंग प्राथमिकता से पूरी की जाए। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने के साथ ही पार्कों के निर्माण और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए।

मानसून के बाद निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए तथा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए। एम्स ऋषिकेश और किच्छा के सेटेलाइट सेंटरों के लिए एक नोडल अधिकारी जल्द नियुक्त किया जाए। हर जिले में दो-दो आदर्श गांव विकसित करने के लक्ष्य को प्राथमिकता दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी रंजिश में हिंसा...नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य पर हमला, ये भी गंभीर आरोप

बैठक के दौरान विधायकगणों ने जलभराव, पार्किंग, ड्रेनेज, नालों के निर्माण, यातायात प्रबंधन जैसी स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र समस्या निवारण के कड़े निर्देश दिए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक  विनोद चमोली,  प्रेमचंद अग्रवाल,  मदन कौशिक,  बृज भूषण गैरोला, प्रदीप बत्रा, मुख्य सचिव  आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिवगण, अपर सचिवगण, विभागाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में